राजस्थान: भतीजी की अस्थियों को एसपी कार्यालय लेकर पहुंचा दलित युवक, कप्तान से लगाई न्याय की गुहार!

झालावाड़ा जिले में दलित किशोरी के अपहरण के बाद बलात्कार, पीड़िता ने की आत्महत्या
पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी
पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी

जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ जिले में 14 वर्षीय दलित किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने लोकलाज के भय से आत्महत्या कर ली। परिजनों की रिपोर्ट पर जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मृतका की अस्थियां लेकर उसका चाचा समाज के अन्य लोगों के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गया, और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस महकमे की किरकिरी होते देख एसपी के आदेश पर आनन-फानन में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अपहरण व बलात्कार की घटना 7 मार्च की बताई जा रही है।

एसपी कार्यालय में रेप पीड़िता की अस्थियां
एसपी कार्यालय में रेप पीड़िता की अस्थियां

एसपी को लिखित में दी शिकायत

पीड़िता के चाचा ने एसपी को दिए शिकायत पत्र में बताया कि 7 मार्च को दोपहर 2 लगभग बजे भतीजी के अपहरण की सूचना मिली थी। इस पर परिजन व गांव के लोगों ने बेटी की तलाश शुरू की। गांव के ही पास एक सूनसान जगह पर भतीजी बदहवास स्थिति में मिली थी। आरोपियों ने भतीजी को जबरन शराब पिलाई थी। मारपीट कर उसके साथ बलात्कार भी किया था।

प्रार्थी परिवार के अन्य लोगों के साथ भतीजी को घर ला रहा था। आरोप है कि इस दौरान रास्ते में कालू गुर्जर, भरोस गुर्जर, प्रभुलाल गुर्जर, हेमराज गुर्जर व अज्ञात लोगों ने उनको घेर लिया। भतीजी पर लोगों ने सरियों व लाठियों से कई वार किए। अचानक हुए हमले से भगदड़ मच गई। वहीं पीड़िता के साथ जितने भी पुरूष थे, जान बचाकर इधर-उधर भाग निकले। पीड़िता जैसे-तैसे बचते बचाते घर पहुंची। आशंका है कि घटना वाले दिन ही मौका देखकर पीड़िता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी
पंजाब: जातिगत उत्पीड़न से परेशान दलित एमबीबीएस छात्रा ने की आत्महत्या

पीड़िता ने एसपी को दिए शिकायत पत्र में कहा कि अगर आरोपी रास्ते में मारपीट नहीं करते तो प्रार्थी की भतीजी नहीं मरती। आरोपियों की वजह से प्रार्थी की भतीजी मरी है। "इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी।" प्रार्थी ने शिकायत में प्रभुलाल गृर्जर, कालूलाल गुर्जर के पुत्र नीरज गृर्जर, शंकरलाल गृर्जर के पुत्र देवकिशन व टिम्बू के नाम लिख कर इन पर मारपीट करने सहित भतीजी को मारने का आरोप लगाया है।

पुलिस पर दबाव बनाकर रिपोर्ट लिखवाने का आरोप

प्रार्थी ने शिकायत पत्र में थाने पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया कि प्रार्थी ने जो रिपोर्ट दी उसे दर्ज नहीं किया गया। दशरथ नाम के पुलिसकर्मी ने दबाव देकर गलत रिपोर्ट लिखवाई। "मैं जैसा कहूं वैसे रिपोर्ट दे नहीं तो कार्रवाई नहीं होगी, "प्रार्थी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा।

पुलिस ने बचाव में कहा-

द मूकनायक ने जांच अधिकारी एवं खानपुर पुलिस वृत्ताधिकरी नानालाल सालवी से बात की। सालवी ने पीड़ित परिवार द्वारा कार्रवाई नहीं करने के सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि पुलिस ने उक्त घटना में बिना देर किए अपहरण सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। जांच में प्रथम दृष्टया अपहरण व पोक्सो तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत अजय बागरी (21) व संजय कुमार उर्फ संजीत गृर्जर (26) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में हैं।

जांच अधिकारी ने आगे कहा कि "यह गम्भीर मामला है। हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रहे हैं। एफएसल टीम ने सैम्पल कलेक्ट किए हैं। आरोपियों के भी हमने सैम्पल लिए हैं। इन्हें जांच के लिए भेजा गया है। पीड़िता के साथ अन्य किसी तरह की कोई भी घटना हुई होगी तो जांच में सब सामने आ जाएगा।"

पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी
उत्तर प्रदेश: होली के दिन हरदोई में 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप, हुई मौत

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com