हिमाचल प्रदेश: समुदाय विशेष की युवती से प्रेम करने पर दलित युवक की हत्या, घटना के बाद आगजनी और तोड़फोड़

दलित युवक की हत्या के बाद स्कूल कालेज 7 दिनों तक बन्द। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात
हिमाचल प्रदेश: समुदाय विशेष की युवती से प्रेम करने पर दलित युवक की हत्या, घटना के बाद आगजनी और तोड़फोड़

हिमाचल प्रदेश। एचपी के चंबा जिले में एक दलित युवक द्वारा समुदाय विशेष की युवती से प्रेम-प्रसंग करना उसके लिए मुसीबत बन गया। दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद उसका शव 7 टुकड़ों में काट दिया गया। हत्यारोपी ने हत्या के बाद शव को बोर में भरकर नाली में फेंक दिया। वहीं शव के टुकड़े मिलने के बाद हड़कम्प मच गया। बर्बरता से की गई हत्या का यह मामला आग की तरह सोशल मीडिया के जरिये पूरे देश में फैल गया। इस मामले में गुस्साए लोगों ने हत्यारोपी का घर फूंक दिया। आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए एक सप्ताह के लिए स्कूलों को भी बन्द कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी सहित 8 को गिरफ्तार किया है। पुलिस हत्या के इस मामले में आतंकी गतिविधि को संलिप्तता की जांच भी कर रही है।

जनिये क्या है पूरा मामला?

चंबा जिले के सलूणी के संघवी गांव निवासी मनोहर लाल (22), 6 जून को लापता हो गया। मनोहर का भांदल गांव की रहने वाली दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि, इसका पता जब लड़की के परिजनों को हुआ, तो 6 जून को लड़के को बातचीत के बहाने घर बुलाकर उसे क्रूरता से पीटा गया, और मौत होने के बाद शव को किसी तेजधार हथियार से 7 टुकड़े करके बोरी में भरकर नाले में फेंक दिए। बोरी के ऊपर पत्थर रख दिए गए थे, ताकि किसी को पता नहीं चले।

हिमाचल प्रदेश: समुदाय विशेष की युवती से प्रेम करने पर दलित युवक की हत्या, घटना के बाद आगजनी और तोड़फोड़
मध्य प्रदेश: 15 दलित सफाईकर्मियों को नौकरी से निकाला, क्या है कारण?

9 जून को भारतीय रिजर्व बटालियन के कुछ जवानों को इलाके में गश्त के दौरान मनोहर का शव मिला। पुलिस ने बताया कि उसके शरीर के आठ टुकड़े कर कुछ पत्थरों के नीचे छिपा दिया गया था। मनोहर के परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर मनोहर को अपने घर बुलाया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से जिले में एक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। स्थानीय लोग पूरे परिवार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक, 15 जून को करीब एक हजार लोगों की भीड़ ने भंडाल गांव में हत्या के मुख्य आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने पुलिस अधिकारियों के वाहनों पर भी हमला किया। सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। हत्या का मुख्य आरोपी लड़की का पिता शरीफ मोहम्मद है। पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में लड़की के चाचा मुसाफिर हुसैन और चाची फरीदा भी शामिल हैं। मामले में लड़की, दो लड़कों और तीन अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जांच के दौरान पुलिस को मोहम्मद शरीफ के बैंक खातों से दो करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन मिला है।

क्या कह रहे पुलिस अफसर?

इस मामले में पुलिस के मुताबिक इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। धारा 144 लागू की गई है। एहतियात के तौर पर इलाके के आसपास के सभी स्कूलों को सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति कंट्रोल में है। बाहरी लोगों की इलाके में एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इस बीच बीजेपी ने मामले में NIA जांच की मांग की है. पार्टी का आरोप है कि हत्या के मुख्य आरोपी से 1998 में सतरंडी-कलाबन नरसंहार के संबंध में पूछताछ की गई थी।

हिमाचल प्रदेश: समुदाय विशेष की युवती से प्रेम करने पर दलित युवक की हत्या, घटना के बाद आगजनी और तोड़फोड़
राजस्थान: सिरोही में जमा होगा बहुजन समाज, क्यों है 19 जून की तारीख खास?

इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और लोगों से एकता, सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने गुरुवार, 15 जून को जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की। उन्होंने सभी से अपने-अपने जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। सुक्खू ने कहा है कि हत्या के आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com