यूपीः दलित महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

पुलिस का दावा कई टीमें आरोपी की तलाश में दे रही दबिश.
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस जांच करती हुई.
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस जांच करती हुई. तस्वीर- द मूकनायक
Published on

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक दलित महिला के घर में घुसकर युवक ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इस बीच मृतका की बड़ी बहन जब बीच बचाव करने के लिए लिए आई तो उसपर भी हमला कर दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं पुलिस का दावा है कि वह कई टीमें बनाकर आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

पूरा मामला प्रतापगढ़ जिले की कोतवाली सिटी थाना क्षेत्र का है। मूलरूप से चित्रकूट के रहने वाले नंदीराम कोतवाली सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांशीराम कालोनी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वहीं इसी इलाके में मूलरूप से मेरठ का रहने वाला कादिर रहता था। कादिर क्षेत्र में ही एक होटल में काम करता था। जानकारी के मुताबिक़ कादिर का नंदीराम के घर आना- जाना था।

जानकारी के मुताबिक़ नंदीराम ने अपनी बेटी ज्योति की शादी मध्य प्रदेश के छतरपुर में की थी। वह ससुराल से अपने मायके आई हुई थी। आरोप है कि कादिर ज्योति को बीते कुछ वक्त से परेशान कर रहा था। ग्रामीणों का कहना है बीते 4 जून को आरोपी ज्योति के घर पहुंचा। इस दौरान उसकी बहन पुष्प और ज्योति घर पर अकेली थी।

आरोप है कि छेड़खानी की शिकायत करने से नाराज होकर वह उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। ज्योति ने जब इसका विरोध किया तो उसने धारदार हथियार निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। इससे वह जमीन पर बेसुध होकर गिर गई। ज्योति की चीखने की आवाज सुनकर पुष्पा अंदर से निकल आई और बीच बचाव करने लगी। आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। पुष्पा के शोर मचाने पर वह मौके से भाग निकला। पुष्पा ने अपने पिता को फोन करके जानकारी दी।

घटना के बाद पीड़िता के पिता नंदी राम घर पहुंचे। हालांकि, तब तक ज्योति की मौत हो चुकी थी। ज्योति के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी पिछले 1-2 साल से उसके घर आता-जाता रहता था। बहरहाल मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

बुधवार को पोस्टमार्टम के दौरान दिल्ली से पहुंचे महिला के पति जोगेंद्र पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि चार माह पहले भी आरोपी ने उसकी पत्नी पर हमला किया था। आरोप है कि मंगलवार को भी मारपीट के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन कार्रवाई नहीं की। पुलिस की लापरवाही से उसकी पत्नी की जान चली गई। हंगामे की खबर मिलने पर नगर कोतवाल आनंद पाल, सीओ सिटी शिवनारायण साहू मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुआ। आरोप लगाया कि पुलिस ने मनमानी कर तहरीर लिखवा ली। अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका।

इस बीच परिजन मॉर्चरी के बाहर जाम लगाने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह किनारे किया। इस बीच पहुंचे विहिप नेता मनोज मिश्रा ने पुलिस अफसरों के साथ परिजनों से बात कर मामले का पटाक्षेप कराया। बेल्हा देवी के करीब सई नदी घाट पर अंतिम संस्कार होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। नगर कोतवाल आनंद पाल ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस जांच करती हुई.
उत्तर प्रदेशः एक महीना पहले मुस्लिम बुजुर्ग की लाठी डंडों से पीट कर हत्या, मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com