दलित महिला की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जाम किया

दलित महिला की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जाम किया

उत्तर प्रदेश। मेरठ में गत बुधवार देर रात बदमाशों ने एक दलित महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिसके बाद गुरुवार शाम परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। महिला के पति रमेश ने कहा कि 24 घंटे बीत चुके हैं। अब तक पुलिस हत्यारोपियों की तलाश नहीं कर सकी। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया।

घर में हेल्पर का काम करती थी महिला

मऊखास के थाना मुंडाली की रहने वाली बबीता लोगों के घर में काम करके घर लौट रही थी। तभी बीच सड़क बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। काफी देर तक महिला सड़क पर पड़ी रही। हत्या कर बदमाश फरार हो गए। बाद में राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मदद से महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के 3 बच्चे हैं, पति रमेश मजदूरी करता है।

दलित महिला की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जाम किया
राजस्थान: सरकारी वाहन से दलित महिला की कुचल कर मौत, परिजनों ने लगाया यह गंभीर आरोप

आरोपी पहले से कर रहा था रेकी

बबिता हर दिन की तरह बुधवार को भी काम कर घर लौट रही थी। मऊघास बस अड्‌डे पर बस से उतरकर जब बबीता पैदल चलकर घर जाने के रास्ते में थी, तभी बदमाश आए और महिला पर चाकू से हमला कर दिया। जिस तरह महिला पर हमला कर हुआ, उससे माना जा रहा है कि हत्या किसी ऐसे व्यक्ति ने की है जिसे बबीता के आने-जाने का समय और रास्ता पता था। ये कोई जानने वाला हो सकता है या कोई पहले से बबीता की रेकी कर रहा था।

दलित महिला की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जाम किया
सरस्वती पूजा के लिए चंदा नहीं देने पर दलित की पीट-पीटकर हत्या

बस अड्‌डे से पैदल घर जा रही थी तभी हमला

पति रमेश गांव में ही सिलाई और मजदूरी करते हैं। बदमाश, महिला पर चाकू से वार करके उसे लहुलुहान हालत में रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए। उधर, घर पर पत्नी के न पहुंचने पर रमेश और परिवार को चिंता हुई। तभी कुछ राहगीरों ने सड़क पर महिला को खून से लथपथ पड़ा देखा तो फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से महिला की शिनाख्त कर परिवार को बताया। महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

CCTV खंगाल रही पुलिस

थानाध्यक्ष मुंडाली का कहना है कि आज महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। परिवार ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है। हत्या क्यों हुई, इसके लिए जांच और पूछताछ हो रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com