तमिलनाडु में इंसानियत शर्मसार: दलित गर्भवती को सवर्ण पति ने लाठी से पीटकर मार डाला

पति नहीं चाहता था कि दलित पत्नी मां बने, मृतका के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार
तमिलनाडु में इंसानियत शर्मसार: दलित गर्भवती को सवर्ण पति ने लाठी से पीटकर मार डाला

तमिलनाडु। मदुरई जिले में एक सवर्ण से विवाह करना दलित महिला को भारी पड़ गया। जातिवाद से लिप्त सवर्ण पति ने गर्भवती पत्नी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पति के खिलाफ एससी-एसटी की धाराओं सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में महिला के परिवार ने मॉर्च्युरी से शव लेने से इनकार कर दिया है।

जनिये क्या है पूरा मामला?

तमिलनाडु में मदुरई जिले के मुनियांडीपुरम निवासी सेल्वम (55) ने बताया, "मेरी बेटी रम्या (22) ने इसी साल जनवरी पहले उच्च जाति के सतीश कुमार (32) से विवाह किया था। तब से वह उसके पास ही रह रही थी। मेरी बेटी गर्भवती हो गई थी। उसका पति बच्चा गिराने के लिए अक्सर दबाव बनाता था। उसे दवाई खिलाने की कोशिश की। मेरी बेटी ऐसा करने से मना करती थी। दोनों में आपस में अक्सर लड़ाई हुआ करती थी।"

सेल्वम बताते हैं, "बीते 6 अप्रैल 2023 को भी ऐसा हो रहा था। उन दोनों में बात बढ़ गई और सतीश और उसके परिवार ने उसे लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान वह गम्भीर रूप से घायल हो गई थी।"

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, "मुनियांडीपुरम की डब्ल्यू रम्या (22) की हत्या उसके पति एस सतीश कुमार (32) ने की थी। रम्या अनुसूचित जाति की युवती थी। जबकि सतीश सामान्य जाति का व्यक्ति है। इन्होंने जनवरी में शादी की थी। राम्या गर्भवती थी। विवाद के बाद दोनों अलग रह रहे थे," पुलिस ने बताया, जब वह शनिवार को घर लौटी, तो एक और झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद सतीश कुमार ने अपनी पत्नी पर लकड़ी के लट्ठे से हमला कर दिया। राम्या की मौके पर ही मौत हो गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी राजाजी अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने आगे बताया, "पीड़िता के पिता के सेल्वम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि सतीश कुमार ने उनकी बेटी को उसकी जाति के कारण गर्भपात कराने के लिए कहा। आदमी के माता-पिता- एस सेल्वम (55) और एस पंचवर्णम (52) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और 302 आईपीसी और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मौत की आरडीओ स्तर से जांच शुरू कर दी गई है।" सूत्रों की माने तो एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने दावा किया है कि सतीश कुमार मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था और हत्या वैवाहिक विवाद के कारण हुई थी।

तमिलनाडु में इंसानियत शर्मसार: दलित गर्भवती को सवर्ण पति ने लाठी से पीटकर मार डाला
विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', एमपी में टैक्स फ्री होने के बाद सरकार पर उठे ये सवाल!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com