
औरंगाबाद : कुछ लोग जातिवाद को चाहे कितना भी नकारने की कोशिश करें, लेकिन सच यही है कि यह हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है. इसका प्रमाण तमाम आंकड़े भी बताते हैं कि जाति के आधार पर कभी किसी को मार दिया जाता है तो किसी के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि जिसे सोचने भर से भी रूह भी कांप जाए. ऐसा ही एक मामला बिहार में देखने को मिला है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बिहार के औरंगाबाद का बताया जा रहा है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, कुटुम्बा प्रखंड के डुमरी पंचायत के सिंघना गांव से पंचायत चुनाव के सवर्ण प्रत्याशी बलवंत सिंह चुनाव हार गया जिसके बाद हार के लिए दलितों को ज़िम्मेवार ठहराया गया और जब बलवंत सिंह को पता चला कि जिन दलितों ने उन्हें वोट नहीं दिया है तो वह दलितों को सज़ा देने पहुंच गया.
जातिवादी बलवंत सिंह ने गांव के दो दलित वोटर अनिल कुमार और मंजित कुमार को बेरहमी से पीटा, उनसे उठक-बैठक लगवाई और थूक तक चाटने को कहा.
क्विंट के पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा व सुना जा सकता है कि कैसे अनिल और मंजित को थूक चाटने और उठक-बैठक लगाने पर मजबूर किया जा रहा है.
वीडियो में एक व्यक्ति कहता है- थूक-थूक
दूसरा व्यक्ति (जो दिखाई नहीं दे रहा) कहता है- चाट, सही से…
पहला व्यक्ति- चाट नहीं तो मैं थूकूँगा तो वो चाटना पड़ेगा, चाट बढ़िया से.
वीडियो में में पहला व्यक्ति अनिल कुमार और मंजित कुमार को लात दिखाते हुए गाली देता है और उठक-बैठक लगाने के लिए मजबूर कर रहा है. साथ ही वीडियो में पहला व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से दारू की भी बात कर रहा है और कह रहा है कि पीट-पीटकर यहां मार दूं तूझे! वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जातिवादी गुंडा दलित व्यक्ति को थूक चाटने पर मजबूर कर रहा है. दलित शख्स को जबरन थूक चटवाया गया और गालियां दी गई. इतने पर भी जब इस जातिवादी गुंडे को मन नहीं भरा तो दोनों दलित व्यक्तियों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया गया. उनपर लात चलाते हुए मां की गालियां भी दी गई.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ आरोपी पक्ष का कहना है कि दोनों युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. इसलिए नशा टूटने के बाद उन लोगों से उठक-बैठक लगवाई गई. दोनों अक्सर शराब पीकर लोगों से गाली-गलौज करते हैं. हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि जो बात आरोपी पक्ष रख रहा है वो उसके विपरीत है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अंबा पुलिस ने आरोपी बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.