राजस्थान: ट्रैक्टर टच होने से बाइक गिरी तो दलितों के घरों में की तोड़फोड़

बहुजन समाज ने जताया विरोध, कार्रवाई की मांग को लेकर दिया अधिकारियों को ज्ञापन
पीड़ित परिजन
पीड़ित परिजन फोटो- अब्दुल माहिर, द मूकनायक

जयपुर। राजस्थान में जाति आधारित घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। नया मामला राजस्थान के कोटा शहर से सामने आया है। कोटा शहर के अणतपुरा थाना इलाके की बड़का बस्ती में अनुसूचित जाति के व्यक्ति के ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक गिर गई। इससे नाराज सवर्ण जाति के लोगों ने दलितों के घरों में तोड़-फोड़ कर उत्पात मचाया। उनके वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए, और महिला व बुजुर्गों पर हमला कर घायल कर दिया।

घटना 11 जनवरी रात 10 बजे की है। अगले दिन पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी शिवराज तिवारी सहित आकाश, सूरज, संदीप, नरेंद्र, निर्मल को नामजद करते हुए 30 से 40 अन्य के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट करने सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए। इससे जहां आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं, वहीं पीड़ित परिवार अभी भी दहशत में है।

पीड़ित परिजन
राजस्थान: अब मोबाइल टावर पर पड़ोसी नहीं कर सकेंगे आपत्ति, ये चिंताजनक परिणाम आ सकते हैं सामने..

पीड़ित रामस्वरूप मेघवाल ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि, 11 जनवरी को बरडा बस्ती में उनके ट्रैक्टर को पीछे करते समय वहां पहले से खड़ी एक बाइक ट्रैक्टर के टच होने से नीचे गिर गई। बाइक आरोपी शिवराज तिवारी के परिचित की बताई। इस दौरान बाइक की मरम्मत को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बन गई। विवाद खत्म कर दिया गया। इसी दिन रात 10 बजे आरोपी शिवराज तिवारी, आकाश, सूरज, संदीप, नरेंद्र, निर्मल सहित अपने 30 से 40 साथियों के साथ हाथों में धारदार हथियार लेकर उनके मोहल्ले में आ गए। यहां उनके घरों में पत्थर फेंक कर तोड़-फोड़ की। मोहल्ले में बैठे बुजुर्गों व महिलाओं के साथ मारपीट की।

अधिकारियों के दफ्तर जाकर न्याय की गुहार लगाते पीड़ित परिवार के लोग
अधिकारियों के दफ्तर जाकर न्याय की गुहार लगाते पीड़ित परिवार के लोग फोटो साभार- अब्दुल माहिर

आरोप है कि, घटना के दिन आरोपियों ने घर के बाहर खड़े वाहनों में तोड़-फोड़ की। वाहनों की बैटरियां तक निकाल कर ले गए। बाहर खड़ी मोटरसाइकलों को भी तोड़ दिया। अगले दिन पुलिस को रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करवाया। अब पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

आईजी व कलक्टर को लगाई गुहार

आरोपियों ने अनुसूचित जाति के लोगों के घरों में खूब उत्पात मचाया, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं कर रही है। इससे बहुजन समाज में रोष है। इस मामले को लेकर सोमवार को भीम आर्मी के नेतृत्व में अखिल हाड़ौती मेघवाल युवा समिति व भीम आर्मी एकता मिशन संगठन सहित बहुजन समाज के लोग पीड़ित परिवार के घर पर जमा हुए। जहां बैठक के बाद उच्च अधिकारियों के दफ्तर जाकर न्याय की गुहार लगाने का निर्णय लिया गया।

पीड़ित परिजन
राजस्थान: राज्य में बिजली संकट बरकरार, इन किसानों को रात में कड़ाके की ठंड में करनी पड़ रही फसलों की सिंचाई

अणतपूरा बरडा बस्ती में बैठक के बाद बहुजन संगठन के लोग भीम आर्मी कार्यकर्ता अनिल पाटोदिया के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां बहुजनों ने अखिल हाड़ौती मेघवाल युवा समिति कोटा व भीम आर्मी एकता मिशन के बैनरों के साथ जिला प्रशासन के आलाधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर कोटा शहर में बहुजनों पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अणतपुरा बरड़ा बस्ती में बहुजन समाज के साथ हुई घटना में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 3 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अब बहुजन समाज सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगा। इस दौरान रामनारायण भारती, अंबेडकर शिक्षक संघ कोटा जिला अध्यक्ष मदनलाल, धर्मराज बैरवा, रामदयाल बैरवा, पत्रकार लोकेश बौद्ध, बृजेश, प्रेम नगर से नितिन, कंसुआ से ललित कुमार मेघवाल, शिवपुरा से सुरेश सहित बरडा बस्ती के भी कई लोग मौजूद रहे।

पीड़ित परिजन
राजस्थान: अधिवक्ता ने यूपी के दलित मजदूर को दी मुखाग्नि, लावारिस शवों के अंतिम संस्कार की प्रेरणादायक कहानी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com