MP: दलित दूल्हे की बारात नहीं निकालने की धमकी,पुलिस की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम

एमपी के उज्‍जैन में एक दलित युवक की शादी में कथित तौर पर उच्च जाति के लोगों ने बारात नहीं निकालने की धमकी दे डाली।
MP: दलित दूल्हे की बारात नहीं निकालने की धमकी,पुलिस की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम

एमपी के उज्‍जैन में एक दलित युवक की शादी में कथित तौर पर उच्च जाति के लोगों ने बारात नहीं निकालने की धमकी दे डाली। दलित दूल्हे के परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की, वहीं शांतिपूर्ण तरीके से विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने की मांग की, जिसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शादी के कार्यक्रम सम्भव हो पाए।

जानिए क्या है पूरा मामला

एमपी के उज्जैन जिले से 70 किलोमीटर दूर नागदा तहसील से 20 किमी दूर भटेरा गांव पड़ता है। इस गांव में रमेश सोलंकी रहते हैं।

रमेश सोलंकी ने बताया -" 30 जनवरी की शाम को मेरे छोटे बेटे अर्जुन सोलंकी की बनोली निकाली थी। गांव के ही सवर्ण समाज के 3 युवकों ने उसको रोक दिया और जातिसूचक गालियां दी। तीनों ने मुझे और मेरे परिवार को धमकाया। बारात नहीं निकालने की धमकी दी। बारात निकालने पर हमला किये जाने की बात कह रहे थे। हमें डर था कि 1 फरवरी को जब बारात निकलेगी तो वह हमला कर देंगे। इसलिए मैंने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस सुरक्षा के लिए गुहार लगाई।"

पुलिस ने बताया कि सोलंकी परिवार के बेटे अर्जुन की शादी थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसमें खलल डाल दिया। इसके बाद दूल्‍हा के भाई ने पुलिस में इसकी शिकायत की। कुछ अराजक तत्वों ने बारात नहीं निकालने की धमकी थी। पुलिस के हस्‍तक्षेप के बाद शादी समारोह शांति से संपन्‍न हुआ।

क्या बोले थाना प्रभारी

नागदा के थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया-"ग्राम भटेरा गांव में सोलंकी परिवार के बेटे अर्जुन की शादी थी। परिवार की ओर से दूल्हे के भाई ने नागदा थाना पुलिस को आवेदन दिया था कि 30 जनवरी को पुलिस की मौजूदगी में बारात निकले। पुलिस ने तत्काल मामले पर संज्ञान लिया और जांच के बाद तीन युवक को आरोपी बनाया गया। बारात सुरक्षित तरीके से निकल गई और शादी भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न हो गई। पुलिस ने फिलहाल किसी भी तरह के तनाव से इनकार किया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com