कर्नाटक: आज़ादी के बाद पहली बार दलित का प्रवेश, कुदलीगी के गांव में टूटी दशकों पुरानी पाबंदी

कुदलीगी तालुक के कल्लाहल्ली गुल्लारहट्टी गांव में आज़ादी के बाद पहली बार दलित को प्रवेश, दशकों पुरानी अंधविश्वासी परंपरा टूटी।
Dalit Enters Kudligi Village for First Time Since Independence, Breaking Decades-Old Ban
आज़ादी के 77 साल बाद कुदलीगी के इस गांव में टूटी दलित प्रवेश की पाबंदी, जानिए कैसे बदली सोचPic- newindianexpress
Published on

कुदलीगी/होसपेटे: इतिहास में पहली बार, कुदलीगी तालुक के कल्लाहल्ली गुल्लारहट्टी गांव ने दलित समुदाय के व्यक्ति को गांव में प्रवेश की अनुमति दी है। आज़ादी के बाद से चली आ रही यह पाबंदी विधायक एन.टी. श्रीनिवास और तालुक प्रशासन के प्रयासों से टूटी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह गांव, जो मुख्य रूप से यादव समुदाय के लगभग 130 घरों से बसा है, पीढ़ियों से दलितों के प्रवेश पर रोक लगाए हुए था। ग्रामीणों का मानना था कि दलितों का गांव में प्रवेश अशुभ होगा। हाल ही में, जब एक दलित सरकारी अधिकारी सर्वे के लिए गांव पहुंचे, तो उन्हें भी अंदर आने से रोक दिया गया।

इस घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार वी.के. नेत्रवती अपने स्टाफ के साथ गांव पहुंचीं और ग्रामीणों को ऐसे अंधविश्वासी और असंवैधानिक रीति-रिवाज छोड़ने की सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “हमने ग्रामीणों को संविधान में दिए गए प्रावधानों और ऐसे भेदभाव के कानूनी परिणामों के बारे में बताया। इसके बाद ग्रामीणों ने दलित युवाओं और अन्य लोगों का स्वागत करने पर सहमति जताई।”

गांव में दलितों के प्रवेश पर रोक के अलावा, यहां मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को अलग झोपड़ियों में रहने के लिए मजबूर करने की भी प्रथा रही है।

विधायक श्रीनिवास ने इस बदलाव को सराहते हुए कहा, “चाहे जानबूझकर या अनजाने में, भेदभावपूर्ण परंपराएं संविधान के खिलाफ हैं। दलितों का स्वागत करने का निर्णय विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है।”

कल्लाहल्ली गुल्लारहट्टी का यह फैसला बल्लारी ज़िले के उन गांवों की सूची में एक नया नाम जोड़ता है, जो जातीय भेदभाव की दीवारें गिराकर बराबरी की ओर बढ़ रहे हैं।

Dalit Enters Kudligi Village for First Time Since Independence, Breaking Decades-Old Ban
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप: यूपी चुनावों में हुई है वोट चोरी, किसने रचाई सियासी साजिश?
Dalit Enters Kudligi Village for First Time Since Independence, Breaking Decades-Old Ban
BSP सुप्रीमो मायावती ने बताया यूपी मानसून सत्र में क्यों जरूरी है राजनीति छोड़कर देशहित पर फोकस?
Dalit Enters Kudligi Village for First Time Since Independence, Breaking Decades-Old Ban
MP हाईकोर्ट में ‘जमानत अदला-बदली’ का अनोखा मामला, टाइपिंग गलती से हत्या के आरोपी को मिली राहत, लेकिन रिहाई टल गई

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com