राजस्थानः दलित विद्युत संविदाकर्मी व उसके भाई से मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार

मारपीट- सांकेतिक तस्वीर
मारपीट- सांकेतिक तस्वीर

जयपुर। राजस्थान में दलितों के उत्पीड़न के मामलों में अंकुश नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला बीकानेर के खाजूवाला का है। यहां स्थित जीएसएस पर कार्यरत दलित संविदाकर्मी व उसके भाई के साथ गत दिनों मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में अब तक चार जनों को गिरफ्तार किया है।

जानिए क्या है मामला?

खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के पास 3 पावली गांव के रहने वाले है विकास मेघवाल विद्युत निगम में संविदाकर्मी हैं। अपने ही गांव के पास जीएसएस पर कार्यरत है। जीएसएस के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य चल रहा था। ठेकेदार सुरेंद्र जाट निर्माण सामग्री लाने ले जाने के लिए जीएसएस की चारदीवारी का कुछ हिस्सा अनुमति से तोड़ दिया था। कुछ समय पहले स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद उपखण्ड प्रशासन ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया।
जीएसएस परिसर की सुरक्षा को देखते हुए संविदाकर्मी विकास ने ठेकेदार सुरेंद्र से जीएसएस की तोड़ी गई चारदीवारी के निर्माण पुनः कराने के लिए कहा। इस पर सुरेन्द्र ने मना कर दिया, जिसपर दोनों की कहासुनी हो गई।

गत दिनों विकास जीएसएस में नाइट ड्यूटी पर थे। इस दौरान उनका भाई भी जीएसएस आया हुआ था। रात लगभग 10 बजे जब दोनो भाई कार्यालय परिसर में बैठे बात कर रहे थे। इस दौरान ठेकेदार सुरेंद्र अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आया और दोनों भाइयों के साथ मारपीट की, जिससे विकास के भाई के सिर में गंभीर चोट आई है। विकास की तहरीर पर खाजूवाला थाना पुलिस ने मारपीट व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com