गुजरात: दलित बच्चे द्वारा क्रिकेट की गेंद छूने पर आक्रोशित भीड़ ने काट लिया उसके चाचा का अंगूठा!

पाटन जिले के काकोशी गांव का मामला, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार
गुजरात: दलित बच्चे द्वारा क्रिकेट की गेंद छूने पर आक्रोशित भीड़ ने काट लिया उसके चाचा का अंगूठा!

गुजरात। पाटन जिले में एक दलित व्यक्ति के साथ कथित मारपीट की घटना सामने आई है। स्थानीय पुलिस ने इसकी जांच की और औपचारिक रिपोर्ट में बताया है कि दलित व्यक्ति को क्रिकेट खेल रहे कुछ लोगों के एक समूह ने इसलिये पीट दिया क्योंकि उसके भतीजे ने मैच के दौरान क्रिकेट गेंद उठा ली थी।

पुलिस के अनुसार, दलित व्यक्ति को धमकाया गया और उसको जातिगत गालियां भी दीं गईं। जब उसके चाचा धीरज परमार ने इस पर आपत्ति जताई तो घटना शांत हो गई। हालांकि, उसी शाम, एक समूह ने हथियारों से लैस सात लोगों ने परमार और उनके भाई कीर्ति पर हमला किया। एक अभियुक्त ने कीर्ति का अंगूठा काट दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला?

गुजरात के पाटन जिले में काकोशी गांव निवासी धीरज परमार अनुसूचित जाति समाज के हैं। पुलिस ने बताया कि 4 जून को स्कूल के प्ले ग्राउंड में क्रिकेट मैच चल रहा था। तभी पास खेल रहे एक दलित बच्चे की टेनिस बॉल वहां चली गई। तभी विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि वहां मौजूद कुछ लोग भड़क गए और बच्चे को डराने धमकाने लगे। उन्होंने कथित तौर पर बच्चे को जातिसूचक गालियां भी दीं। इस पर लड़के के चाचा धीरज परमार ने आपत्ति जताई और कुछ देर बाद मामला शांत भी हो गया। पुलिस को की गई शिकायत में कहा गया कि उसी शाम हथियार से लैस सात लोगों ने धीरज और उसके भाई कीर्ति पर हमला कर दिया। आरोपियों में से एक ने कथित तौर पर कीर्ति का अंगूठा काट दिया।

जानकारी के मुताबिक धीरज परमार की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में कुलदीप सिंह राजपूत, सिद्धराज सिंह, राजू उर्फ राजदीप, दरबार, जशवंतसिंह राजपूत, चाकुबा लक्ष्मण और महेंद्र सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 326, 506 व एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया। वहीं दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में काकोशी थाना प्रभारी एसबी सोलंकी ने कहा कि तकनीकी निगरानी के आधार पर अन्य आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

स्टोरी इनपुट नादिया खान

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com