छत्तीसगढ़: चावल चुराने के शक में दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस घटना को भीड़ द्वारा lynching (भीड़ द्वारा हत्या) करने का मामला बताया है। हालांकि, पुलिस ने इसे लेकर विवाद उठाया है और कहा कि यह घटना भारतीय दंड संहिता की धारा 103(2) के तहत भीड़ द्वारा lynching करने के कानूनी परिभाषा में नहीं आती।
हत्या
हत्यासाभार- इंटरनेट/ सांकेतिक फोटो
Published on

छत्तीसगढ़: रायगढ़ जिले के डूमरपल्ली गांव में रविवार को एक 50 वर्षीय दलित व्यक्ति की हत्या कर दी गई। आरोप है कि उसे चावल चुराने की कोशिश करने के शक में एक समूह ने पीट-पीटकर मार डाला।

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों—विरेन्द्र सिदार, अजय प्रधान और अशोक प्रधान—को गिरफ्तार किया है। यह घटना लगभग 2 बजे हुई थी। मृतक व्यक्ति की पहचान पंचराम सार्थी उर्फ बटू के रूप में की गई है।

सिदार ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह अपने घर में कुछ शोर सुनकर जागे और उन्होंने देखा कि सार्थी चावल चुराने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद, उन्होंने अपने पड़ोसियों अजय प्रधान और अशोक प्रधान को बुलाया और सार्थी को एक पेड़ से बांध दिया। तीनों ने मिलकर सार्थी को लकड़ी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। द हिंदू के अनुसार, एक अज्ञात पुलिस अधिकारी ने कहा, “उसने [सिदार] और उसके पड़ोसियों ने सार्थी को प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर लकड़ी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।"

गांव के सरपंच ने सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस जब सुबह 6 बजे घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्होंने सार्थी को बेहोश और पेड़ से बंधा हुआ पाया।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पुष्टि की कि सिदार, अजय प्रधान और अशोक प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस घटना को भीड़ द्वारा lynching (भीड़ द्वारा हत्या) करने का मामला बताया है। हालांकि, पुलिस ने इसे लेकर विवाद उठाया है और कहा कि यह घटना भारतीय दंड संहिता की धारा 103(2) के तहत भीड़ द्वारा lynching करने के कानूनी परिभाषा में नहीं आती। इस धारा के अनुसार, mob lynching में पांच या उससे अधिक लोग एक साथ मिलकर हत्या करते हैं, जो जाति, धर्म, समुदाय, लिंग या अन्य समान कारणों पर आधारित होती है।

एक वकील और सामाजिक कार्यकर्ता डिग्री प्रसाद चौहान ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि हमलावरों द्वारा हमले का कारण कोई मायने नहीं रखता। “क्या वे कानून को अपने हाथों में ले सकते हैं?” उन्होंने कहा, यह एक भीड़ द्वारा lynching का मामला है।

हत्या
प्रोफेसर पर बनाया RSS जॉइन करने का दबाव, हाईकोर्ट ने पुलिस और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश
हत्या
छत्तीसगढ़ : चोरी के आरोप में दलित को खम्बे से बांध कर पीटा, भीड़ ने ले ली जान!
हत्या
चीनी लहसुन से परेशान MP के किसान, पूर्व सीएम ने मंडियों में प्रतिबंधित लहसुन बेचने पर रोक लगाने की मांग की

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com