राज्य सरकार 8 लाख आर्थिक मदद देकर अन्य सभी वादे भूली, परिजन परेशान।
लखनऊ। यूपी के लखीमपुर जिले के निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगी दलित बहनों की रेप के बाद हत्या के बाद पीड़ित पिता को कांग्रेस पार्टी की ओर से सहायता के रूप में दिए गए एक-एक लाख रुपये के दो चेकों में से एक चेक बाउंस हो गया। वहीं सरकार द्वारा अभी तक मात्र 8 लाख रुपए ही परिजनों के खाते में डाले गए हैं, जबकि सरकारी नौकरी, घर, जमीन देने का वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
यूपी के लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 14 सितंबर 2022 के दिन दो सगी बहनों की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। उनके शवों को गन्ने के खेत में लगे पेड़ से लटका दिया गया था। इस घटना के बाद पूरे इलाके के साथ ही देश भर में हड़कम्प मच गया था। हालांकि घटना के आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे में पकड़ने का दावा भी किया था। इस घटना के बाद यूपी सरकार विपक्षियों के निशाने पर आ गई थी।
घटना के तीन दिन बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आर्थिक सहायता लेकर पहुँचा
घटना के तीन दिन बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी की ओर से दो चेक पीड़िता के पिता को सहायता के रूप में दिए थे। मृत किशोरियों के पिता ने बताया कि उन्होंने ये चेक अपने बैंक खाते में लगाए थे। बैंक ने अब उन्हें सूचित किया कि हस्ताक्षर का मिलान नहीं होने से दूसरा चेक बाउंस हो गया है।
क्या बोले कांग्रेस नेता?
इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल का कहना है कि तकनीकी दिक्कत के कारण एक चेक बाउंस हुआ है। इस चेक की धनराशि आगामी शुक्रवार को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए पीड़ित परिवार को पहुंचा दी जाएगी।
8 लाख देकर सरकार सभी मदद भूली
द मूकनायक ने पीड़ित परिवार से बात की। मृतक दलित बहनों के भाई ने बताया, "अभी तक बस 8 लाख ही सरकार की तरफ से आए हैं। दूसरे वादे जो किए गए हैं, उसमें से हमें कुछ भी नहीं मिल सका है।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.