राजस्थानः बेटियों की बिंदौरी निकाली, पंचायत ने परिवार का हुक्का पानी किया बंद

समाज के ही पंच-पटेलों ने समाज से किया बहिष्कृत, पीडि़तों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
File Photo
File Photo

बाड़मेर। जिले के सिवाना क्षेत्र में दलित समाज की दो दुल्हनों की बिंदौरी घोड़ी पर निकालने पर खाप पंचायत ने परिवार को समाज से बहिष्कृत कर और हुक्का पानी बंद किया और आर्थिक दंड भी लगा दिया। इससे आहत दुल्हनों के भाई और मां ने अब आत्मदाह की चेतावनी दे दी है। पीडि़त मां और बेटे का आरोप है कि केस दर्ज कराने के बाद भी पुलिस पंचायत के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

देश दुनिया में बेटियों को बेटों के बराबर हक देने की बातें कही जा रही है और बेटियां भी किसी भी मामले में बेटों से पीछे नहीं हैं। लेकिन बाड़मेर में अब भी कुछ रूढि़वादी और संकीर्ण मानसिकता के लोगों को इस तरह का बदलाव आंखों में फूटे नहीं सुहा रहा है। इसी का ताजा उदाहरण सिवाना क्षेत्र का यह मामला है।

बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्र के एक गांव में शादी में बहनों को घोड़ी पर चढ़ाकर बंदौली निकालने से नाराज पंचों ने परिवार का हुक्का पानी बंद करते हुए उनपर आर्थिक दंड नहीं भरने के बाद समाज से बहिष्कृत करने से आहत भाई और विधवा मां ने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

क्या है पूरा मामला ?

स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार सिवाना क्षेत्र के मेली निवासी शंकराराम पुत्र थानाराम अपने माँ-बाप का इकलौता बेटा है उसके पिता का देहांत कुछ साल पहले हो गया था। 4 बहनों की शादी पिता ने कर दी थी बाकी दो बहनों की शादी वो धूमधाम करना चाहता था, ताकि बहनों को पिता की कमी महसूस न हो। छह फरवरी 2023 को की थी शादी प्रोग्राम में बहनों की बिंदौली रिवाजों से अलग हटकर घोड़ी पर निकाली थी, क्योंकि उसका मानना था कि लड़का-लड़की बराबर हैं, आज बेटियां भी हर काम में बराबरी का अधिकार रखती हैं। इससे समाज में भी एक अच्छा संदेश जाएगा। लेकिन उसको नहीं पता था कि जो पॉजिटिव मैसेज वह समाज में देना चाह रहा है, वह उसके अपने ही समाज के पंच पटेलों को रास नहीं आएगा।

खाप पंचायत ने कर दिया परिवार का हुक्का पानी बंद

समाज के पंचों को लड़कियों घोड़ी पर बिठाना और बंदौली निकालकर लड़कियों की शादी करना नागवार गुजरा और शादी के करीब ढाई महीने बाद पंचों ने सिवाना में खाप पंचायत बुलाई। बहनों के भाई को भी बुलाया और परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का तुगलकी फरमान सुना दिया। 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया। पूरे समाज को पाबंद किया कि कोई इसके परिवार से किसी प्रकार का कोई रिश्ता, आना-जाना और बोलचाल नहीं रखे। समाज से बहिष्कृत होने के बाद पीडि़त परिवार ने खाप पंचायत के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया । लेकिन खाप पंचायत के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते पीडि़त ने अपनी विधवा मां के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com