बिहार: दलित किशोरी से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दो आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
बिहार: दलित किशोरी से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

बिहार। बिहार के गोपालगंज जिले में दलित किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।

जनिये क्या है पूरा मामला

बिहार में गोपालगंज जिले के मांझा क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी 25 जनवरी की रात में घर के बाहर लगे हैंडपम्प पर पानी भरने गई थी। इस दौरान उसके साथ तीन युवकों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। तीनों युवक पीछे से आ गए। किशोरी का आरोप है कि-"उनमें से एक युवक ने उसका मुंह दबा लिया। पास ही खाली मैदान में खींच कर ले गए। यहां उसके हाथ पैर बांध दिए। फिर बारी -बारी युवकों ने रेप किया।"

विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी

पीड़िता का आरोप है -"जब युवती ने तीनों का विरोध किया तब आरोपियों ने वीडियो बनाकर वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। "

चंगुल से बचकर निकली पीड़िता ने परिजनों को दी जानकारी

पीड़िता के मुताबिक घटना के बाद वह दहशत में आ गई। किसी तरह तीनों के चंगुल से छूटकर वह अपने परिजनों के पास पहुंची। किशोरी ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने आइपीसी की धारा 376DA/506 एवं एसटी-एससी की धारा 3(1)(W) तथा पॉक्सो एक्ट 4/6 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया-"आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,शेष दो की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शोषित/वंचित, दलित, आदिवासी, महिला और अल्पसंख्यकों के मुद्दों, समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाली द मूकनायक की जनवादी पत्रकारिता को सपोर्ट करें। द मूकनायक आपके सहयोग से संचालित होता है। आर्थिक मदद के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
logo
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com