
भिंड, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक 35 वर्षीय दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि यह हमला पीड़ित के पड़ोसियों ने किया। इस घटना के बाद गांव में स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई, जिसके चलते अधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर डबोह थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार शाम को घटी।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 35 वर्षीय रुद्र प्रताप सिंह जाटव के रूप में हुई है। रुद्र प्रताप का पड़ोस में रहने वाले कौरव परिवार के साथ पुराना विवाद चल रहा था।
भिंड के पुलिस अधीक्षक (SP) असित यादव ने बताया, "यह दोनों पक्षों के बीच एक छोटे से विवाद को लेकर हुई लड़ाई थी, जिसने बाद में बड़ा रूप ले लिया। लड़ाई के दौरान एक आरोपी ने पीड़ित के सिर पर लाठी से जोरदार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।"
डबोह पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (SHO) राजेश शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को यह मामला फिर से बढ़ गया। आरोप है कि कौरव परिवार के पांच सदस्यों ने रुद्र प्रताप पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले के दौरान बीच-बचाव करने आए एक बुजुर्ग व्यक्ति को भी चोटें आई हैं।
इलाज के दौरान रास्ते में मौत
पुलिस ने बताया कि हमले के बाद गंभीर रूप से घायल रुद्र प्रताप को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत बेहद नाजुक होने के कारण, डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। हालांकि, ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मौत के बाद भड़के ग्रामीण, घर-गाड़ियां फूंकीं
जैसे ही जाटव की मौत की खबर गांव में फैली, तनाव चरम पर पहुंच गया। मृतक के रिश्तेदारों और अन्य ग्रामीणों ने गुस्से में आकर आरोपियों में से एक के घर पर धावा बोल दिया। आरोप है कि उग्र भीड़ ने पहले घर में तोड़फोड़ की और फिर बाहर खड़ी एक कार और एक मोटरसाइकिल के साथ घर को आग के हवाले कर दिया।
5 के खिलाफ FIR, गांव छावनी में तब्दील
गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
एसपी असित यादव ने कहा, "आरोपियों के खिलाफ पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर ली गई है। रणवीर कौरव, आशु कौरव, प्रह्लाद कौरव, राजीव कौरव और कुंवर सिंह कौरव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.