
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर हुई एक मामूली बहस ने इतना तूल पकड़ लिया कि मनबढ़ों ने एक 16 वर्षीय दलित किशोर का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने न केवल नाबालिग को बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बना लिया। यह पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना 31 दिसंबर की रात को घटी। पीड़ित की माँ आरती देवी, जो वाल्मीकि मोहल्ला की रहने वाली हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, उनका बेटा अपने घर के पास टहल रहा था। तभी पाँच आरोपी— मुकुल यादव, सुभाष यादव उर्फ एडी, सुल्तान, आयुष और बासु— मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहाँ पहुँचे और किशोर का अपहरण कर लिया।
सूनसान जगह ले जाकर की हैवानियत
आरोप है कि मनबढ़ों ने किशोर को चनेहटा रोड स्थित एक तालाब के पास सुनसान जगह पर ले जाकर बंधक बना लिया। वहाँ उन्होंने तमंचे (देसी कट्टा) और चाकू के बल पर उसे डराया-धमकाया। एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों ने नाबालिग के कपड़े उतरवा दिए और उसकी बेतहाशा पिटाई की। हद तो तब हो गई जब उन्होंने इस पूरी बर्बरता का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागा पीड़ित अपने घर पहुँचा और परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिवार ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
इंस्टाग्राम पर दी थी जान से मारने की धमकी
पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पाँचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी ने मामले की वजह बताते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में यह विवाद इंस्टाग्राम पर हुई बहस से जुड़ा लग रहा है। कुछ दिन पहले पीड़ित और मुख्य आरोपी मुकुल यादव के बीच सोशल मीडिया पर कहासुनी हुई थी। आरोप है कि मुकुल यादव ने किशोर को 15 जनवरी तक जान से मारने की धमकी दी थी।
आरोपी का है आपराधिक इतिहास
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नामजद आरोपियों में से एक 'सुल्तान' का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। एसपी मानुष पारीक ने आश्वस्त किया है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और इस घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.