Bageshwar Dham: बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर के भाई पर दलित परिवार को पीटने-धमकाने का आरोप, मामला दर्ज

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के भाई सौरभ गर्ग पर दलित परिवार को पीटने, कट्टा दिखाकर धमकाने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Bageshwar Dham: बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर के भाई पर दलित परिवार को पीटने-धमकाने का आरोप, मामला दर्ज

भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम आश्रम का नाम लगातार चर्चा में है। इस बार मामला अलग है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के भाई सौरभ गर्ग पर दलित परिवार को पीटने, कट्टा दिखाकर धमकाने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बता दें कि मामला 11 फरवरी की देर रात गढ़ा गांव बमीठा थाने का है। जानकारी के अनुसार पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ गर्ग उर्फ शालिग्राम ने बीते दिनों दलित परिवार के साथ मारपीट की है। बताया जा रहा है कि 11 फरवरी को बरात लवकुशनगर के अटकोहां से गढ़ा गांव बागेश्वरधाम गई थी, जहां रात 12 बजे यह विवाद हुआ। आरोप है कि दलित परिवार की दुल्हन के मामा, भाई के साथ मारपीट की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि सौरभ गर्ग मुंह में सिगरेट और एक हाथ में कट्टा लेकर दलित परिवार को धमका रहे थे और जब यह वाकया हुआ, उस समय कथित रूप से पीड़ित परिवार बेटी की शादी में व्यस्त था। सौरभ गर्ग ने कट्टा दिखाते हुए दलित परिवार के सदस्य को गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी।

मामले में पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति समारोह में लोगों को धमकाता और कट्टा लहराता नजर आ रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए दिख रहे लोगों की जानकारी के लिए टीम बनाई गई है। वीडियो की भी जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फेसबुक पर वायरल हुई पोस्ट, दलित नेताओं ने जताया कड़ा विरोध

मामले में भीमआर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें लिखा "पाखंडी बाबाओं के पंडाल हमारा बहुजन समाज भरता हैं। हमारी भीख पर पलने वाले लोग हमारे यहाँ शादी-ब्याह में तय करने आ गए कि गाना कौन सा बजेगा? हमारे लोगों को तमंचा दिखाया जा रहा है? इस की हिम्मत कैसे हुई हमारे लोगों को गाली देने की? एमपी पुलिस इसको तत्काल गिरफ्तार करे।"

रामआसरे अहिरवार नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर डाली है। जिसमें लिखा है कि आपको दो इमेज और एक वीडियो दिख रहा होगा, इमेज में दिख रही इनकी सकल पर मत जाना ये दिखने में जितने शरीफ लग रहे हैं उतने हैं नहीं। एक का नाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री है, जो बड़ी ही चतुराई से अपने छोटे भाई के अपराधों को दबाते हैं। दूसरे का नाम शालिगराम गर्ग है, जो अत्याधिक गुंडा, दारुखोर और गंजेड़ी किस्म का इंसान है। ये मैं नहीं इस पोस्ट का वीडियो कहता है। यकीन ना हो तो आप खुद देख लें। जिसमें धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे पूज्य महाराज अहिरवार समाज की शादी में आते हैं और खूब आतंक काटते हैं। हवाई फायरिंग करते हैं 8 लोगों को मारते हैं। कुर्सियां तोड़ते हैं। जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हैं। अब आप जानना चाहेंगे कि इस गुंडे ने ऐसा किया क्यों, इसका कारण ये है कि इस अहिरवार परिवार ने इनके सम्मेलन में शादी करने से मना कर दिया था। इससे छोटे महाराज भड़क गए और आ गये पिस्टल और अपने कुछ गुंडों के साथ, और दिखा दिया कि या तो शादी सम्मेलन से करो या हम करने नहीं देंगे।

द मूकनायक से छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि मामले कार्रवाई की जानकारी हमने सोशल मीडिया पर साझा कर दी थी। अभी मैं मीटिंग में हूं, इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता हूं।

Bageshwar Dham: बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर के भाई पर दलित परिवार को पीटने-धमकाने का आरोप, मामला दर्ज
'तुम्हे मन्दिर में घुसने का अधिकार नहीं'; पुजारी ने दलित महिला को मन्दिर में जाने से रोका

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com