मध्यप्रदेश. शिक्षक ने छात्रों को संविधान निर्माण में भीमराव आंबेडकर की भूमिका को लेकर भ्रामक जानकारी दी

मध्यप्रदेश. शिक्षक ने छात्रों को संविधान निर्माण में भीमराव आंबेडकर की भूमिका को लेकर भ्रामक जानकारी दी

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के नवोदय विद्यालय का मामला, सामाजिक संगठनों ने की शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग, इसके बाद शिक्षक ने वीडियो जारी कर माफी मांगी

भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक छात्रों को संविधान के बारे में बता रहे हैं। शिक्षक वीडियो में कहते दिख रहे है कि भारत का संविधान डॉ भीम राव अंबेडकर ने नहीं लिखा है। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होते ही दलित संगठनों ने कड़ी निंदा की है। वहीं कलेक्टर से शिकायत भी की है।

भाषण देने वाले शिक्षक जितेंद्र मिश्रा
भाषण देने वाले शिक्षक जितेंद्र मिश्रा

क्या है मामला

रायसेन से वायरल वीडियो में एक शिक्षक ने कहा. "भारत का संविधान बाबा भीमराव अंबेडकर ने नहीं बल्कि प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने लिखा है। बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान की 1 लाइन भी नहीं लिखी है।" जानकारी करने पर पता चला कि वीडियो में जो शिक्षक है वह जवाहर नवोदय विद्यालय बाड़ी के प्रिंसिपल जितेंद्र मिश्रा है। प्राचार्य ने यह बात संविधान दिवस पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही। जिसका वीडियो भी गत बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद लोग आक्रोश जता रहे हैं और प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग भी कर रहे हैं।

अहिरवार समाज संघ मध्य प्रदेश द्वारा शिक्षा मंत्री भारत सरकार दिल्ली को भी एक पत्र सौंपा गया है, जिसमें नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल जीतेंद्र मिश्रा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की छवि धूमिल करने उनके संविधान निर्माण के योगदान की अनदेखी करना व एक केलीग्राफर को संविधान निर्माता बताकर राष्ट्र समाज तथा आने वाली पीढि़यों को भ्रमित करने के जुर्म में देशद्रोह के तहत मुकदमा कायम कर सेवा समाप्त कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में जब द मूकनायक ने शिक्षक से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com