
जयस कार्यकर्ता बोले, मध्यप्रदेश में दलित आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार, और सरकार आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश करेगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे।
'सामाजिक न्याय यात्रा' के समापन कार्यक्रम चंद्रशेखर आजाद 'रावण' सभा स्थल पर पहुंच गए हैं।
ओबीसी महासभा के पीतम सिंह लोधी ने भीम आर्मी के शक्ति प्रदर्शन का समर्थन किया। द मूकनायक से बातचीत में उन्होंने कहा कि दलित भाइयों के साथ संविधान को सुरक्षित करने की लड़ाई लडेंगे।
भीम आर्मी के शक्ति प्रदर्शन में आदिवासी संगठन जयस के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में शामिल हुए है। हाथों में झंडे लिए आदिवासी समुदाय के लोग जय जोहार, जय भीम का जयघोष कर रहे हैं। इसके साथ ही ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए है। द मूकनायक से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीजेपी की सरकार आरक्षण को खत्म कर देना चाहती है। लेकिन बहुजन एक है और बीजेपी की मानसिकता समझ चुकी है। यदि आरक्षण से छेड़छाड़ किया गया तो बहुजन समाज सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है।
चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम स्थल पर करीब एक बजे तक पहुँचने की सम्भावना है।
25 सूत्रीय मांगों के संबंध में भीम आर्मी एवं आजाद समाजपार्टी के आह्वान पर हजारों लोग राजधानी भोपाल के दशहरा मैदान में पहुँचे हैं। उनकी मुख्य मांगों में आरक्षण को 9वी अनुसूची में शामिल करना भी है। प्रोमोशन में आरक्षण लागू करने एवं प्रदेश में दलित आदिवासियों पर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ व अन्य मांगों के लिए लोग एकजुट हुए हैं।
मप्र में भीम आर्मी की आजाद समाज पार्टी के कार्यक्रम में आदिवासी संगठन जयस सहित ओबीसी संगठनों के लोग भी शामिल हुए हैं
भीम आर्मी के आह्वान पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 12 फरवरी को हजारों की संख्या में दलित वर्ग के लोग आरक्षण बचाओ सभा में सम्मिलित होंगे। इस सभा से पूर्व चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी को भोपाल में 20 हजार समर्थकों के साथ प्रदर्शन करने की अनुमति मिल गई थी। इस प्रदर्शन और सभा में दलित आदिवासी सहित ओबीसी वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। सभा को भीम आर्मी चीफ संबोधित करेंगे।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.