उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ व ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

मुरादाबाद की घटना, पुलिस की लापरवाही से छात्रा ने मौत को गले लगाया
उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ व ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

लखनऊ। "हम गरीब लोगों की किसी ने नहीं सुनी। मेरे जीते जी उस बदमाश को सजा नहीं मिली। मेरे मरने के बाद मिलनी चाहिए," यह आखिरी शब्द उस 12वीं की छात्रा के थे, जिसने छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जहर खा लिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन यूपी पुलिस की अनदेखी इस बेटी को न्याय न दिला सकी और छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पूरा मामला मुरादाबाद जिले का है। छात्रा की मौत के बाद आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कार्रवाई नहीं करने के आरोप में आरोपी दारोगा का निलंबन भी किया गया है।

जनिये क्या है पूरा मामला?

यूपी में मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र के गांव में छेड़खानी से तंग आकर विषाक्त पदार्थ खाने वाली बारहवीं की छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार वालों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दरोगा सचिन मलिक को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।

छात्रा के परिवार के लोगों ने बताया, "होली वाले दिन 8 मार्च 2023 को छात्रा के साथ गांव के एक युवक ने छेड़खानी की थी। इस मामले में कुंदरकी थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केवल शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की थी। इसके बाद आरोपी अपने घर पहुंच गया था। हमने कई बार पुलिस से रिपोर्ट दर्ज की मांग की थी लेकिन थाने से हमें हर बार टरका दिया गया था।"

छात्रा की बड़ी बहन ने बताया, "युवक मेरी बहन को तंग कर रहा था और आरोपी के परिजन भी ताने दे रहे थे कि चौकी थाने और अफसरों के दफ़्तर कहीं भी चले जाइए। कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी। छात्रा और उसके परिवार को देखकर आरोपी परिवार के लोग हंसते थे।"

छेड़खानी और कुंदरकी पुलिस के रवैये से आहत होकर छात्रा ने 19 मार्च 2023 को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। छात्रा को कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा ने 20 मार्च 2023 की सुबह करीब चार बजे दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन, ग्रामीण और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने कुंदरकी पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार को शांत कराया।

जनिये क्या कहते हैं जिम्मेदार?

इस मामले में एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया "पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा -354, 354क, 354ख, 354ग, 354घ, 452, 504, 506 व 9/10 पॉक्सो एक्ट के तहत छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने में केस दर्ज किया गया है, जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा बढ़ाई गई है। आरोपी विकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इस मामले की विवेचना करने वाले दरोगा सचिन मलिक को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

दो पन्ने के सुसाइड नोट में बयान की पीड़ा

छात्रा ने जहर खाने से पहले दो पेज का सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें छात्रा ने लिखा है कि मेरी मौत के लिए विकेश जिम्मेदार है। उसने मेरे साथ छेड़खानी की। मैंने और मेरे परिवार ने पुलिस से शिकायत की। प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उसने मुझे और मेरे परिवार को अपमानित किया। हमें देखकर हंसता है और बोलता है कि पुलिस ने मेरा कुछ नहीं किया। मैं जीते जी उसे सजा दिलाना चाहती थी, लेकिन उसे सजा नहीं मिली। मेरी मौत के बाद उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ व ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश: होली के दिन हरदोई में 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप, हुई मौत

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com