सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटोफोटो साभार- इंटरनेट

MP: पूछताछ के लिए दलित युवक को थाने लाई पुलिस, हिरासत में लटकी मिली लाश

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवक ने कथित रूप से थाने में सुसाइड कर लिया। हत्या के एक मामले में पुलिस उसे थाने ले आई थी। इस मामले पर ऐक्शन लेते हुए 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
Published on

मध्य प्रदेश। मुरैना में हत्या के आरोपी ने बीती रात थाने में गमछे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामला सिविल लाइन थाने का है। हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए आज रात ही आरोपी को अंबेडकर कॉलोनी से उठाया गया था। इस घटना की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मुरैना एसपी सहित आईजी-डीआईजी रैंक के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को संभालने का प्रयास किया। एसपी ने थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार सनी उर्फ बालकिशन जाटव गंगा मालनपुर रहने वाला था। उस पर आरोप है कि उसने एक साल पहले दिसंबर 2023 में एल युवक की हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने सनी सहित तीन अन्य युवकों को आरोपी बनाया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी लगातार अपने-अपने ठिकाने बदलकर पुलिस की पकड़ से बचते रहे। आज रात सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि हत्या का आरोपी सनी जाटव अंबेडकर कॉलोनी में छिपा हुआ है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल मौके पर रेड कर सनी सहित तीनों अन्य आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को अरेस्ट कर हवालात में बंद कर दिया।

रविवार की सुबह पुलिसकर्मियों की आंख खुली तो सनी का शव फंदे पर झूल रहा था। पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी सहित अपने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी। खबर लगते ही एसपी सहित आईजी-डीआईजी रैंक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत एफएसएल डॉक्टर सहित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की टीम को मौके पर बुला लिया। इससे पहले कि मामला और बिगड़े एसपी ने टीआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

इस घटना पर भीम आर्मी सेना के जिला अध्यक्ष रणवीर जाटव का आरोप है कि, तीन दिन पहले पुलिस सनी सहित चार लड़कों को उठाकर लाई थी। इस समय पुलिस ने नहीं बताया कि उन्हें क्यों उठाया जा रहा है। आज पता चला है कि इनको हत्या के केस की जांच के लिए उठाया गया था। उनका आरोप है कि पुलिस ने लड़कों को हवालात में बंद कर काफी टॉर्चर किया। पुलिस टॉर्चर से परेशान होकर सनी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

इस मामले पर एसपी समीर सौरभ का कहना है कि, आज रात हत्या के आरोप में बंद एक आरोपी ने हवालात के अंदर सुसाइड कर लिया है। इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है। साथ ही थाना प्रभारी सहित 3 लोगों के को निलंबित कर दिया गया है।

सांकेतिक फोटो
मां की ममता ने दी बेटे को नई जिंदगी: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सफाई कर्मी की किडनी से हुआ सफल ट्रांसप्लांट
सांकेतिक फोटो
हरियाणा: गोमांस खाने के शक प्रवासी मजदूर की भीड़ ने पीट-पीटकर कर डाली हत्या
सांकेतिक फोटो
यूपी कांग्रेस नेताओं को दलित, ओबीसी और मुस्लिम प्रतिनिधित्व पर ध्यान केंद्रित करते हुए AICC में मिलीं महत्वपूर्ण भूमिकाएं

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com