किशोर ने भगवान की मूर्ति छुई तो दलित परिवार पर 60 हजार रुपए का जुर्माना

किशोर ने भगवान की मूर्ति छुई तो दलित परिवार पर 60 हजार रुपए का जुर्माना

कर्नाटक के कोलार जिले में एक दलित परिवार पर 60,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है, उनका जुर्म सिर्फ इतना था कि उनके लड़के ने हिंदू भगवान की मूर्ति को छुआ। स्थानीय पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

द मूकनायक को स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार जीवेंद्र झा ने बताया कि कोलार जिले के मलूर तालुक के हुल्लेरहल्ली गांव में धार्मिक कार्यक्रम था। गांव की कुल देवी भूतम्मा की मूर्ति को जुलूस में शामिल करने के लिए मंदिर से बाहर रखा गया था। इस दौरान गांव के ही एक दलित समाज के लड़के ने जुलूस के लिए निकाले जाने के लिए तैयार मूर्ति को छुआ था। करीब एक सप्ताह पहले चेतन ने मूर्ति को छुआ और उसे अपने सिर पर ले जाने का प्रयास किया। इस पर, ग्रामीणों ने उसे भगा दिया। धार्मिक कार्यक्रम खत्म होने के बाद गांव में पंचायत रखी गई। उस पंचायत में दलित परिवार पर 60,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

गांव के नेताओं ने दलित लड़के रमेश और शोभा के माता-पिता से कहा है कि जब तक वे जुर्माना राशि का भुगतान नहीं करते तब तक गांव में प्रवेश नहीं करें। आरोपी लड़के की मां को धमकी भरे फोन भी कर रहे हैं। इस संबंध में दलित परिवार की तहरीर पर ग्राम सभा सदस्य सहित आठ जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट लिखे जाने के बाद से ही आरोपी फरार है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com